After the Modi government, the Reserve Bank of India has taken a big step to deal with the corona virus and its economic effects. There are also signs of relief to customers who give loan EMIs to banks every month. But senior Congress leader P Chidambaram has welcomed. With this, questions have been raised on the advice of RBI regarding monthly EMI.
कोरोना वायरस और उसके आर्थिक प्रभावों से निपटने के लिए मोदी सरकार के बाद अब भारतीय रिजर्व बैंक ने बड़ा कदम उठाया है. बैंकों को हर महीने लोन ईएमआई देने वाले ग्राहकों को भी राहत के संकेत मिले हैं. लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने स्वागत किया है. इसके साथ ही मासिक ईएमआई लेकर आरबीआई की सलाह पर सवाल खड़े किए हैं.
#PChidambaram #RBI #IndiaLockdown